अडवानी-कमला पर उम्र का असर |
September 16 2013 |
86 साल की उम्र में लाल कृष्ण अडवानी पर उम्र का असर दिखने लगा है। अब वे मानसिक रूप से न तो इतने चुस्त-दुरूस्त हैं और न ही पहले की तरह त्वरित रिस्पांस करते हैं, अब वे भूलने भी लगे हैं। घटनाएं, लोग और उनकी पहचान को लेकर कभी-कभार उनकी स्मृर्ति धूमिल भी पड़ने लगी है। यही हाल उनकी धर्मपत्नी कमला अडवानी का भी है, जो घर आए आगंतुकों से कम से कम दो-तीन दफे उनका नाम तो पूछ ही लिया करती हैं। उन्हें इस बात का भी इल्म नहीं रहता कि घर आए किस मेहमान को चाय-कॉफी सर्व हो चुकी है। उनकी ओर से आग्रह का यह आलम रहता है कि घर आए मेहमानों को कभी-कभी दो-तीन दफे चाय पीनी पड़ जाती है। फिर भी वे कमला जी को यह भरोसा दिलाने में नाकाम रह जाते हैं कि ‘हां, वाकई उन्हें चाय सर्व कर दी गई है।’ |
Feedback |