अंबिका की जगह ममता |
November 21 2010 |
गोवा फिल्म फेस्टीवल का उद्धाटन सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी के बजाए रेल मंत्री ममता बनर्जी कर रही हैं, यह खबर थोड़ी चौंकाने वाली है, पर कम लोगों को मालूम है अंबिका सोनी इन दिनों बीमार है और वह हृदय रोग से जूझ रही है। लगता है बिग बी को इतना बड़ा राष्ट्रीय अवार्ड देना उन्हें भारी पड़ गया, बच्चन परिवार से गांधी परिवार की नाराजगी किसी से छुपी नहीं है, सो बतौर कैबिनेट मंत्री सोनी ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अमिताभ बच्चन को अवार्ड के लिए हरी झंडी दिखा दी, पर जिस दिन राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह आयोजित हो रहा था, उसी दिन वह बीमार पड़ गईं, स्टेज पर ही वह चक्कर खा गईं, तो माननीय राष्ट्रपति ने फौरन उन्हें अपने बगल की कुर्सी पर बिठाया, पर क्या कुर्सी भी किसी की सगी हुई है? |
Feedback |