सुर बदलता गोदी मीडिया |
June 09 2024 |
हवा का रुख जरा क्या बदला दिल्ली के चारण गान के अभ्यस्त गोदी मीडिया ने बेवफाई के सुर बिखेरने शुरू कर दिए हैं। ताजा मामला एक बड़े टीवी न्यूज नेटवर्क का है जिन्हें मोदी भक्ति के आगाज़ का श्रेय जाता है, इन चुनावों से चंद रोज पूर्व हवा का रुख बदलते देख इस चैनल ने भी तेजी से अपने सुर बदल लिए, जिसका उसे फायदा भी मिला और चैनल की टीआरपी कुछ दिनों में ही डबल हो गई। पहले तो दरबारी चैनलों के साथ कदमताल करते इस चैनल ने भी वही अपना 400 वाला कथित तौर पर प्रायोजित ‘एग्जिट पोल’ दिखा दिया, बाद में यह कहते हुए चैनल ने अपने ‘एआई’ का हवाला देते हुए आंकड़े बदल दिए और एनडीए को 305 सीटें दिखाने लगा। चुनावी नतीजे आए तो अपने ‘एआई सर्वे’ को आगे रख चैनल ने अपनी पीठ स्वयं थपथपानी शुरू कर दी और साथ ही ‘एग्जिट पोल’ में गलतियों को लेकर अन्य चैनलों के बखिया उधेड़ना शुरू कर दिया। इस चैनल को हालिया दिनों में एक नया सीईओ मिला है जो कुछ अलग कर दिखाना चाहता है और अपने चैनल की पुरानी इमेज को भी ध्वस्त कर इसे नया करना चाहता है। सो, पीएमओ के वे शक्तिशाली अधिकारी पिछले काफी समय से चैनल के सीईओ को फोन कर रहे हैं, पर इस उत्साही सीईओ की हिमाकत तो देखिए कि वह उस ‘सर्वशक्तिमान’ के फोन ही नहीं ले रहा। |
Feedback |