रूठे उद्धव को मनाने की ‘कमल ताल’

May 26 2024


वक्त के माथे पर मुसलसल सी सलवटें हैं

आने वाली रूत की कैसी यह बेचैन आहटें हैं’

सियासत के विहंगम आकाश में उड़ते परिंदों के पर गिनने में सिद्दहस्त भाजपा शीर्ष ने महाराष्ट्र में अपनी हारी बाजी को जीतने का नया प्लॉन बनाया है। देश के शीर्षस्थ उद्योगपति घराना और ठाकरे परिवार की दोस्ती कोई छुपी बात नहीं है। सो, पिछले सप्ताह जब मुंबई के इस शीर्षस्थ उद्योगपति ने उद्धव ठाकरे को सपरिवार अपने घर भोजन पर आमंत्रित किया तो मेन्यू का आकार-प्रकार खासा सियासी चाशनी में डूबा हुआ था। इस उद्योगपति ने उद्धव से खास तौर पर कहा कि ’वे आदित्य को जरूर साथ लेकर आएं।’ ठाकरे परिवार जब अपने मेजबान के घर पहुंचा तो बातों की शुरूआत ही देश की राजनीति पर केंद्रित रही। इन थैलीशाह ने उद्धव को समझाते हुए कहा कि ’जब हवा का रूख एकतरफा हो तो उसके खिलाफ जाने में कोई समझदारी नहीं है।’ सूत्र बताते हैं कि इस पर उद्धव ने कहा कि ’जरा खुल कर अपनी बात रखिए।’ तब उस उद्योगपति महोदय ने कहा कि ’हमारी दिल्ली में अक्सर बातें हो जाती हैं और भाजपा शीर्ष आपको लेकर काफी फिक्रमंद है।’ उनका कहना है ’उद्धव हमारे पुराने साथी हैं, जरा सी कहासुनी क्या हो गई, रिश्तों में खटास आ गई। हम अब उसे ठीक करना चाहते हैं, क्योंकि यह हमारा परिवार है।’ भाजपा शीर्ष ने कथित तौर पर यह भी आश्वासन दिया है कि ’इस बार चुनावी नतीजे चाहे जो भी रहें, भाजपा आदित्य ठाकरे को महाराष्ट्र का नया सीएम बनाने को तैयार है। रही बात देवेंद्र फड़णवीस की तो उन्हें केंद्र में लाकर महाराष्ट्र की राजनीति से अलग कर दिया जाएगा।’ इन्हीं उद्योगपति के मार्फत से उद्धव को यह भी आश्वासन मिला है कि ’उनके साथ जो हुआ वह ठीक नहीं हुआ, उनकी पुरानी पार्टी उन्हें लौटा दी जाएगी।’ यह सारी बातें सुनने के बाद उद्धव ने दो टूक कहा-’यह तो बेहद षुभ संकेत है पर मैं अब जीवन में कभी भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा। रही बात पार्टी की, तो हमारे कार्यकर्ता आज भी हमारे साथ है और हमें उन पुराने नेताओं की कोई जरूरत नहीं जो मुश्किल वक्त में हमारा साथ छोड़ कर चले गए थे।’ उद्धव के साफ संदेश के बाद भगवा ‘कमल ताल’ में फिलहाल लगाम सी लग गई है। 

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!