योगी से इतर ठाकुर नेताओं पर भाजपा शीर्ष का भरोसा

May 18 2024


बड़े सुर्ख हैं तेरे इरादे दीवारों पर इबारत से पढ़े जाएंगे

निकल पड़ा जिस दिन तूफानों सा तुमसे हम संभालें न जाएंगे’

क्या यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नव स्नाध्य ठाकुरवाद भाजपा शीर्ष को रास नहीं आ रहा है? वैसे तो यह बात जगजाहिर है कि देश भर में मोदी के बाद योगी ही ऐसे भगवा नेता हैं जिनकी चुनावी रैलियों और सभाओं में सबसे ज्यादा डिमांड होती है। मौजूदा चुनाव में भी भाजपा कैडर ने देश भर में योगी की 200 से ज्यादा देश भर में रैलियों की मांग की थी पर योगी ने हामी भरी बस 100 रैलियां यूपी के बाहर कीं, यह कहते हुए कि ’यूपी की 80 सीटों पर भी उन्हें अपना ध्यान फोकस करना है।’ पर विडंबना देखिए कि चुनाव का पांचवां चरण आ पहुंचा है पर योगी अब तक यूपी में मात्र 26 रैलियां ही कर पाए हैं। क्या भगवा सियासी ताने-बाने की आड़ में भीतरखाने से योगी की रैलियों को कम किया गया है? वैसे भी यूपी में ठाकुर समाज को साधने का जिम्मा भाजपा चाणक्य अमित शाह ने उठा रखा है। सूत्र बताते हैं कि यूपी के बाहुबली ठाकुर नेता धनंजय सिंह को साधने में इस बार शाह की महती भूमिका रही। जौनपुर के भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह को समर्थन देने के लिए धनंजय सिंह को स्वयं शाह ने मनाया। धनंजय की पत्नी श्रीकला जो एक वक्त जौनपुर से बसपा की अधिकृत उम्मीदवार थीं कहते हैं उनसे भी शाह ने मुलाकात की इसके बाद ही बसपा ने जौनपुर से अपना उम्मीदवार बदल दिया। पहलवानों से कथित यौन शोषण के मामलों से चर्चित हुए बाहुबली ठाकुर नेता बृजभूषण शरण सिंह को भी शाह के दरबार  का एक महत्वपूर्ण नवरत्न माना जाता है। कहते हैं शाह के प्रयासों की बदौलत ही बृजभूषण शरण के बेटे करण को उनकी जगह भाजपा का टिकट मिला क्योंकि भाजपा शीर्ष किसी भी भांति बृजभूषण शरण की नाराज़गी मोल नहीं चाहता था, कैसरगंज के अलावा गोंडा, बस्ती, फैजाबाद में भी बृजभूषण का अच्छा-खासा असर है और बृजभूषण और योगी में छत्तीस का आंकड़ा किसी से छुपा भी नहीं है। हालांकि यूपी के एक और ठाकुर नेता राजा भैय्या से योगी के अतिशय मधुर संबंध हैं बावजूद इसके शाह ने राजा भैय्या से स्वयं बात कर उन्हें भाजपा के पक्ष में कदमताल करने के लिए मनाया ताकि प्रतापगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में भाजपा की राह आसान हो सके। वैसे भी शाह दुलारे बृजभूषण तो योगी को कोई ठाकुर नेता मानते ही नहीं हैं। 

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!