महुआ से डरे दो लोग

June 02 2024


4 जून के नतीजों को लेकर दो लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं। इनमें से एक हैं बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी और दूसरे हैं महुआ मोइत्रा के भूले-बिसरे मित्र और सुप्रीम कोर्ट में वकील अनंत देहादेराई। जिन्होंने गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दूबे के साथ मिल कर ’कैश फॉर क्यूरी’ मामले का आरोप इन तृणमूल नेत्री पर मढ़ा था जिसकी परिणति थी कि 8 दिसंबर 2023 को महुआ मोइत्रा को अपनी सांसदी गंवानी पड़ी। सूत्रों की मानें तो पिछले कई दिनों से दर्शन और अनंत दोनों ही अलग-अलग अपने सूत्रों के मार्फत इस तथ्य को खंगालने में जुटे थे कि क्या वाकई इस बार भी महुआ बंगाल से लोकसभा का चुनाव जीत कर संसद में पहुंच जाएंगी? अब तक इन दोनों को जो संकेत मिल रहे हैं उससे तो यही लग रहा है कि महुआ तो अच्छे मार्जिन से चुनाव जीत रही हैं। इन दोनों की पेशानियों पर बल देख कर फिलवक्त तो यही लगता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!