भुल्लकड़ हो गए हैं नीतीश |
November 27 2023 |
सेक्स एजुकेशन के नए टीचर बन कर अभ्युदित हुए नीतीश कुमार भले ही अभी 72 साल के ही हुए हों पर उन्हें भूलने की बीमारी खूब लग गई है। ऐसा ही एक वाक्या अभी पिछले दिनों घटित हुआ। नीतीश कुमार के एक पुराने सहयोगी और उनके सरकार में मंत्री रहे एक नेता का हाल में निधन हो गया। भावुक हो गए नीतीश अपने प्रिय नेता की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे, जहां उस नेता की एक बड़ी सी तस्वीर रखी थी और नीतीश को तस्वीर पर फूल अर्पित करने थे। नीतीश ने हाथों में फूल उठाए और उन फूलों को तस्वीर पर अर्पित करने के बजाए तस्वीर के साथ खड़े नेता पुत्र पर अर्पित कर दिया। |
Feedback |