गोदी मीडिया के एक सबसे बड़े चेहरे

November 27 2023


गोदी मीडिया के एक सबसे बड़े चेहरे को अब अपने लिए एक नई नौकरी की दरकार है, डीएनए जांच से श्वेत-श्याम छवि गढ़ने वाले एंकर को उनके मौजूदा चैनल ने बाय-बाय कहने का मन बना लिया है, क्योंकि चैनल का टीआरपी धड़ाम से गिरा है और समूह के शेयर के भाव भी बाजार में औंधे मुंह लुढ़के हैं। उनके लिए सरकार के कर्णधारों ने एक दैनिक हिंदी अखबार में संपादक की नौकरी ढूंढ़ निकाली, पर एंकर महोदय ने इसके लिए मना कर दिया है, वे टीवी में ही बने रहना चाहते हैं, एक बड़े उद्योगपति के चैनल समूह के एडिटर इन चीफ ने भी उनके नाम को मना कर दिया है, सरकार उनके लिए नौकरी ढूंढने के प्रयास में अब तक जुटी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!