दो नए विजिलेंस कमिश्नर

August 15 2010


देश को शीघ्र ही दो नए विजिलेंस कमिश्नर मिलने जा रहे हैं, 1973 बैच के कर्नाटक कैडर के आइपीएस आर.श्रीकुमार की पहली नियुक्ति हो सकती हैं, ये दस वर्षों तक सीबीआई में रहे हैं, ये वहां ‘फ्रॉड डिटेक्शन विंग’ के मुखिया थे, गौरतलब रहे कि यही राजीव गांधी हत्याकांड के आईओ भी थे। दूसरा नाम कॉरपोरेशन बैंक के सीएमडी जगमोहन गर्ग का है, जो प्रणब मुखर्जी के करीबियों में शुमार होते हैं और इनका नाम भी प्रणबदा ने ही चलाया हुआ है। इन दो नियुक्तियों के कयास से इतना तो तय हो गया है कि देश का अगला सीवीसी चीफ 1973 बैच के पहले का होगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!