..और अंत में |
November 05 2012 |
गीतिका शर्मा हत्याकांड से कुचर्चा में आए गोपाल कांडा और मुसीबतों का जैसे चोल-दामन का साथ हो। अभी दिल्ली पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं जो कांडा केस की पेचीदगियां और भी बढ़ा सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि गोपाल कांडा के भाई और उनके कानूनी सलाहकारों की बातचीत का टेप दिल्ली पुलिस के पास मौजूद है। जिसमें कांडा के कानूनी सलाहकार कथित तौर पर उनके भाई से कहते पाए गए हैं कि इस केस में अंतरिम जमानत के लिए उन्हें एक मोटी रकम खर्च करनी होगी। सबसे दिलचस्प तो यह कि इस दौरान कांडा के भाई ने कोई 20 दफे अपना मोबाइल नंबर बदला फिर भी वे दिल्ली पुलिस की नारों से नहीं बच पाए। |
Feedback |