यूपी की फिज़ाओं में क्यों धूम मचा रही हैं दो सेक्स सीडी

May 06 2023


’जिस्म की गली में गोया वह मकान खंडहर ही रहा
अपनी रूह के रेशों से जिसका चेहरा बुना था हमने’

अपने अवतरण काल से ही सियासत देह राग के मद्दिम ताने-बानों से जुड़ी रही है, वक्त बदला पर इसकी रवायत नहीं। लखनऊ में इन दिनों 2 सेक्स सीडी ने हंगामा बरपा रखा है। इनमें से एक में भाजपा के उस सर्वशक्तिमान महासचिव की दास्तां कैद बताई जाती है, जिन्होंने कभी यूपी के निजाम की नाक में दम कर रखा था। दूसरी सीडी में वहां के पॉवर सेंटर से जुड़े एक सर्वशक्तिमान अफसर की दास्तां बयां है, जिनके इशारों पर यूपी ठिठक-ठिठक कर चलती है। जब सीडी में अवतरित इस महिला को लगा कि उनके साथ न्याय नहीं हुआ है और वह तमाम आश्वासनों के नाम पर छली गई है तो उसने स्वयं के द्वारा कैद किए गए वीडियो फुटेज को एक सीडी में डाल इन दोनों सर्वशक्तिमानों को सबक सिखाने की ठान ली है। कहते हैं इस सीडी को लेकर उस महिला ने तमाम अखबारों और सच बयां करने के दावे करने वाले न्यूज चैनलों के द्वार खटखटा लिए, पर उसके लिए आस का कोई दरवाजा कहीं खुला नहीं। तो निराश होकर उस महिला ने अपनी सीडी के कुछ अंश इंटरनेट पर लीक करवा दिए। इस महिला का दावा है कि ’उसके साथ रेप हुआ है और इस मामले में दोनों सर्वशक्तिमानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।’ यूपी में इन दिनों कानून का राज सिर चढ़ कर बोल रहा है, पुलिस की गोलियों में इंसाफ के बारूद धधक रहे हैं, सो इस पीड़िता को भी अपने लिए इंसाफ की बहुत उम्मीद है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!