मौलाना का संघ कनेक्शन

October 03 2021


धर्मांतरण के ताज़ा मामले में यूपी एटीएस ने ‘ग्लोबल पीस सेंटर’ के अध्यक्ष मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिफ्तार कर लिया है। सनद रहे कि ये वही मौलाना हैं जो इस 7 सितंबर को मुंबई में आयोजित ’राष्ट्र प्रथम और राष्ट्र सर्वोपरि’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे और इन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ स्टेज शेयर किया था, एटीएस ने खुलासा किया है कि मौलाना को अवैध धर्मांतरण के लिए विदेशों खास कर खाड़ी देशों से काफी पैसे मिल रहे थे। सूत्र खुलासा करते हैं कि मौलाना ने संघ प्रमुख का सानिद्धय प्राप्त करने के लिए मुंबई के उस कार्यक्रम में भी 8-10 लाख रूपयों की मोटी रकम चंदे के तौर पर दी थी। यह भी कहा जा रहा है कि मौलाना को इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता मोहन भागवत के चचेरे भाई अनंत भागवत की ओर से प्राप्त हुआ था यानी यूपी एटीएस के बहाने योगी ने संघ के समक्ष अपने इरादे साफ कर दिए हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!