मैंने मुन्द्रों’ की तरह कानों में तेरी आवाज़ पहन रखी है |
May 17 2022 |
‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम‘ में पिछले दिनों बतौर मेंबर एक अहम नियुक्ति हुई है। ये अफसर हैं संजय अग्रवाल, ये पूर्व में मुंद्रा पोर्ट के कमिश्नर भी रह चुके हैं, गुलजार के शब्दों में बयां करे तो ’मैंने मुन्द्रों’ की तरह कानों में तेरी आवाज़ पहन रखी है।’ अब आपको बताना पड़ेगा कि यह आवाज़ किसकी है, वे दुनिया के पांच सबसे अमीर शख्सों में शुमार हैं और जिनकी एक आहट पर सत्ता के हर द्वार खुद ब खुद खुल जाते हैं। |
Feedback |