बंगले को आग लगी, घर के चिराग से

August 28 2021


जिन लोगों ने कभी नई दिल्ली के 12 जनपथ स्थित दलितों के नेता दिवंगत राम विलास पासवान के भव्य बंगले के दर्शन किए होंगे वे जानते हैं कि पासवान जी को अपना यह बंगला किस कदर प्यारा था, उन्होंने इस बंगले की साज-सज्जा और इसके नवीनीकरण पर पानी की तरह पैसा बहाया था। उनके नहीं रहने पर अब इस बंगले में चिराग अपनी मां के साथ रहते हैं, चिराग बिहार के जमुई से लोकसभा सांसद भी हैं। चिराग को पूरी उम्मीद थी कि पिता के नहीं रहने पर उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी और फिर यह सरकारी बंगला उनके नाम से आबंटित हो जाएगा, पर नीतीश के दबाव में ऐसा कुछ हुआ नहीं, उल्टे सरकार ने उनसे बंगला वापिस लेने की राजनीति पर काम करना शुरू कर दिया। जब चिराग के चाचा विद्रोह करके मोदी सरकार में ‘फूड प्रोसेसिंग’ मंत्री बने तो पहले 12 जनपथ उन्हें आबंटित करने की कोशिश हुई, पर उन्हें डर था कि इससे उनके सजातीय वोटर नाराज़ हो जाएंगे तो उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया, फिर यह बंगला नीतीश के जदयू कोटे से मंत्री बने आरसीपी सिंह को ऑफर हुआ, कहते हैं उन्होने भी इसके लिए मना कर दिया। अब माना जा रहा है कि यह बंगला मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की पसंद के मुताबिक तैयार करवाया जा रहा है ताकि अगली जुलाई में अपनी रिटायरमेंट के बाद रहने के लिए वे यहां आ सकें। मोदी सरकार षायद यह संकेत देना चाहती है कि वे दलित सम्मान में कोई कमी नहीं आने देगी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!