पंजाब में एक फोन और गया

February 27 2022


पंजाब में वोटिंग के दिन ही एक फोन और गया। विश्वस्त सूत्रों के दावों पर अगर यकीन किया जाए तो यह फोन अमित शाह की ओर से सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हरसिमरत कौर को किया गया था। वक्त रहा होगा सुबह के कोई आठ बजे। कहते हैं शाह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल से कहा-’मुझे मालूम है कि आप सुबह-सुबह पाठ करती है, इसीलिए आपको अभी फोन किया है। आपने जो अपने फाॅर्म के ’कीनू’ भिजवाए थे उसका जूस मैं रोज ही पीता हूं, इस बार के कीनू तो पिछली बार से भी ज्यादा मीठे हैं।’ इसके बाद मिलने की बात पर यह बातचीत खत्म हुई।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!