नए औरंगजेब

August 28 2021


झारखंड के गरीब आदिवासियों की सदा आवाज बुलंद करने वाले और गुरूजी के नाम से मशहूर शिबू सोरेन के बारे में अब कुछ सुनने को भी नहीं मिलता, जबकि प्रदेश में उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई वाली सरकार है, जिसका नेतृत्व भी उनके पुत्र हेमंत सोरेन के हाथों में है। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि इन दिनों गुरूजी अल्जाइमर जैसी किसी गंभीर बीमारी की चपेट में हैं, सो वे धीरे-धीरे बीती बातों को बिसरा रहे हैं। पर हेमंत सोरेन हैं कि उन्हें भी मुख्यमंत्री की कुर्सी इतनी रास आ गई है कि उन्होंने अपने पिता को ही जैसे बिसरा ही दिया है। सिर्फ हेमंत ही क्यों बिहार में तेजस्वी यादव की भी अपने पिता लालू यादव से एक तरह से ठन गई है, इन दोनों के दरम्यान भी बोल-चाल बेहद कम है, यदा-कदा राबड़ी देवी की मध्यस्थता ही काम आती है। लालू से जुड़े एक विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि बिहार के इस विधासनसभा चुनाव के दौरान जब लालू रांची के ’रिम्स’ में भर्ती थे, तो राजद के दो प्रमुख नेता उनसे मिलने रिम्स अस्पताल पहुंचे थे, ये दोनों अपने किसी निकट संबंधी के लिए पार्टी का टिकट चाहते थे, तब लालू ने कई-कई दफे तेजस्वी को फोन लगाया, घंटी जाती रही, पर तेजस्वी ने फोन ही नहीं उठाया और न ही तेजस्वी ने अपने पिता को कोई कॉल बैक ही किया। इससे इतना तो समझा जा सकता है कि जब बेटा नेता बन जाता है तो पिता को चाहे-अनचाहे रिटायर होना ही पड़ता है, चाहे तो आप मुलायम और अखिलेश की ही मिसाल ले लें।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!