देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर

August 28 2021


समय काल का इत्तफाक देखिए काबुल में जहां बर्बर तालिबान लड़ाके अपने कब्जे का ऐलान कर रहे थे उसी वक्त यूपी सरकार की यह घोषणा किंचित चैंकाने वाली थी कि तत्काल प्रभाव से प्रदेश सरकार ने देवबंद में एटीएस कमांडों सेंटर खोलने का फैसला किया है। 20 एकड़ से ज्यादा बड़े एरिया में फैले कमांडों सेंटर में न सिर्फ एटीएस कमांडो तैयार किए जाएंगे बल्कि एक दर्जन से ज्यादा एटीएस अफसरों की यहां तैनाती भी होगी। सनद रहे कि देवबंद में 300 से ज्यादा मदरसे हैं। दारूल उलूम होने की वजह से दूर-दूर से छात्र यहां इस्लामी शिक्षा पाने आते हैं, शायद इसीलिए इसे इल्म की नगरी भी कहा जाता है। हालांकि पिछले काफी समय से इसका नाम कट्टरवाद और आतंकी गतिविधियों से जुड़े लोगों को पनाह देने से जुड़ रहा है, फिर भी विपक्ष योगी सरकार के इस फैसले को सांप्रदायिक आधार पर वोटों के ध्रुवीकरण की ही कवायद मान रहा है। देवबंद के अलावा भी राज्य के अन्य जगहों मसलन मेरठ, अलीगढ़, आजमगढ़, कानपुर, बहराइच, ग्रेटर नोएडा, मिर्जापुर आदि में अलग-अलग 12 सेंटर बनाए जाएंगे। योगी इसे आतंकवाद पर सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के हवाले से प्रचारित कर रहे हैं, पर इस योजना के समय-काल को लेकर सवाल जरूर उठाए जा सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!