त्रिआयामी विपक्षी एका

August 28 2021


संसद के मानसून सत्र में संयुक्त विपक्ष न केवल अपनी एकजुटता दिखाने में कामयाब रहा बल्कि दोनों सदनों में उसने अपनी हिम्मत और ताकत का भी प्रदर्शन किया। रही बात विपक्षी एका के गांडीव संभालने की तो यहां एक नहीं तीन-तीन धुरंधर मैदान में नज़र आए। एक धारा का नेतृत्व जहां ममता बनर्जी के पास दिख रहा था, वहीं विपक्षी एका को नेतृत्व की नई धार पर मांजने के लिए राहुल और सोनिया भी उतने ही बेताब नज़र आए, रही सही कसर कांग्रेस के अंदर से ही पैदा हुए जी-23 के नेताओं के समूह ने पूरा कर दिया। क्या जी-23 के नेता 1967 का वह इतिहास दुहराना चाहते हैं जब कांग्रेस में दोफाड़ होकर वह चर्चित सिंडिकेट बना था। जी-23 के नेता यह पोज करने में जुटे हैं कि असली कांग्रेस तो बस वही हैं। इस बात का अंदाजा जी-23 के इसी उपक्रम से लग जाता है कि राहुल गांधी द्वारा आयोजित ब्रेकफास्ट में उतने विपक्षी नेता नहीं जुट पाए, जितना बड़ा जमावड़ा जी-23 के कपिल सिब्बल द्वारा दिए डिनर में दिखा। इसी को चैलेंज करती हुई सोनिया गांधी अब विपक्षी नेताओं के साथ अपनी वर्चुअल मीटिंग करने जा रही हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!