गोयल क्यों हुए गोल?

May 17 2022


योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के डीजीपी मुकुल गोयल को विभागीय और शासकीय कार्यों की अवहेलना का दोषी ठहराते हुए उन्हें उनके पद से हटा दिया है, उनकी जगह डीएस चौहान को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है। आज से ग्यारह महीने पहले योगी के प्रथम शासन काल में गोयल जब डीजीपी बन कर लखनऊ आए तो उन्हें संघ और भाजपा के बड़े नेताओं की पसंद बताया गया। योगी ने भी अपनी फौरन नाराज़गी जाहिर कर दी नतीजन जब वे बतौर सीएम विभाग की मीटिंग लेते थे तो उसमें डीजीपी को बुलाया ही नहीं जाता था, पर गोयल अपने काम में जुटे रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री को एक गुप्त रिपोर्ट सौंपी, जिसमें राज्य के पुलिस विभाग के कई वैसे अधिकारियों के नाम थे जो भ्रष्टाचार में संलिप्त थे, कहते हैं इस लिस्ट में योगी के कई भरोसेमंद और मुंहलगे अधिकारियों के नाम भी शामिल थे। इसमें योगी के उस मुंहलगे अफसर का नाम भी शामिल था जिसने नोएडा में करीब 30 करोड़ की लागत से अपनी एक कोठी बनवा ली है। सूत्र बताते हैं कि तिलमिलाए सीएम ने अवनीश अवस्थी को बुला कर उनसे कहा कि वे गोयल को तुरंत सस्पेंड करना चाहते हैं, तब अवस्थी ने सलाह दी कि यह डीओपीटी को मंजूर नहीं होगा, सो इनका ट्रांसफर कर दिया जाए। अब सुना जा रहा है कि मुकुल गोयल को केंद्र में कोई महत्वपूर्ण पोस्टिंग मिल सकती है।

 
Feedback
 
  1. Manoj Says:

    Very good

Download
GossipGuru App
Now!!