गहलोत और पायलट में क्या समझौता हुआ है?

June 19 2023


पिछले काफी समय से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के दरम्यान असहज करती तल्खियों का जमावड़ा है। पायलट और गहलोत दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ सीधा हमला बोला है। पर अपनी अमेरिका की यात्रा पर रवाना होने से पूर्व राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठकर इस मामले को निपटाने की पहल की है। इसी पहल के तहत साफ किया गया है कि पायलट और उनके 3 समर्थक विधायकों पर पार्टी कोई कार्रवाई नहीं करेगी। पायलट ने राहुल के समक्ष यह भी अर्ज किया था कि ‘इस चुनावी बेला में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए उन्हें ‘फ्रीहैंड’ दिया जाए, भले ही पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट न करे पर पार्टी में उनके इकबाल को सलामत रखा जाए।’ पायलट अपने चुनावी अभियान का पूरा फोकस युवा केंद्रित रखना चाहते हैं जिससे कि प्रदेश के युवाओं को यह संदेश दिया जा सके कि प्रदेश को अगला युवा सीएम मिलने जा रहा है। पार्टी हाईकमान की रणनीति भी बेहद साफ है कि आनेवाले राजस्थान विधानसभा चुनाओं में पार्टी पूरी तरह एकजुट दिखनी चाहिए और नए सीएम का फैसला जीत हासिल करने के बाद ही होगा, सो, गहलोत हों या सचिन दोनों के लिए पार्टी को विजयी बनाना बेहद जरुरी है, वह भी मिल जुल कर।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!