क्रूड ऑयल की खरीददारी में समझदारी

March 06 2017


सबको मालूम है कि पहले कि मान्य परंपराओं में क्रूड ऑयल की खरीददारी को अंजाम देने के लिए फैसला पेट्रोलियम मंत्रालय लेता था और वह भी वित्त मंत्रालय को संज्ञान में रख कर कि कितना क्रूड ऑयल खरीदना है और कब खरीदना है? पेट्रोलियम मंत्रालय के डिमांड पर वित्त मंत्रालय का काम इसके लिए डॉलर जुटाने का होता था। अब नए और बदले घटनाक्रमों में इस पुरानी आदतों को भी रिटायर कर दिया गया है, विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि अब इस खरीददारी की कमान भी पीएमओ के पास आ गई है। सूत्र बताते हैं कि अब पीएमओ ही तय कर रहा है कि क्रूड ऑयल की कितनी खरीद होनी है और कब होनी है। क्या यह महज इत्तफाक है कि क्रूड ऑयल की सरकारी खरीद के बाद यूं अचानक रुपये कुलांचे भरता है और डॉलर के रेट कम हो जाते हैं, उसके बाद तेल क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी को इशारा मिल जाता है कि सस्ते दामों पर क्रूड ऑयल खरीदने का यह सबसे नायाब मौका है। और वह कंपनी यह मौका हाथ से नहीं जाने देती।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!