क्यों निराश हैं वेंकैया |
May 17 2022 |
सूत्र खुलासा करते हैं कि देश के उप राश्ट्रपति वेंकैया नायडू की राष्ट्रपति बनने की आस षायद टूट गई है। कहते हैं पिछले दिनों उनके कुछ मुंहलगे पत्रकार उनसे मिलने उप राष्ट्रपति भवन पहुंचे, और वेंकैया की सेवा में मिजाजपुर्सी का समां बांध दिया है। पत्रकारों का कहना था कि अब तो आप मोदी सरकार की तारीफ में लगातार अखबारों में लेख भी लिख रहे हैं, सो देश के अगले राष्ट्रपति के तौर पर आपका नाम पक्का समझा जा रहा है। इस पर वेंकैया ने झुंझलाते हुए कहा-’मुझे ऐसा नहीं लगता। पिछले दो महीनों से मैं पीएम से मिलने का टाइम मांग रहा हूं, जो अब तक मिला नहीं है। इधर जब भी पीएम से मुलाकात हुई है वे लोगों की भीड़ में घिरे थे, अकेले मिलने का टाइम मिले तो मन की बात उनसे शेयर कर सकूं।’ |
Feedback |