कौन बनेगा कर्नाटक का अगला सीएम?

April 28 2023


’बोलना जरूरी है, खुद के लिए और लोकतंत्र की सेहत के लिए
वरना सदियों की चुप्पियों ने हमारी आत्मा को गूंगा बना दिया है’

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हालांकि अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त बचा है और राज्य में हुए कई जनमत सर्वेक्षणों ने कांग्रेस की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। शायद यही वजह है कि कांग्रेस की ओर से सीएम पद के दोनों दावेदारों यानी पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और कर्नाटक प्रदेश कमेटी के मुखिया डी के शिवकुमार के बीच आपसी खींचतान साफ तौर पर दिखने लगी है। सिद्दारमैया ने तो पिछले दिनों खुल कर एक न्यूज चैनल से अपने मन की बात कह दी, उनका कहना था कि ’किसी को भी मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने का हक है, मैं भी सीएम बनने का सपना देखता हूं, ऐसे में डीके शिवकुमार भी अगर सीएम बनना चाहते हैं तो इसमें गलत क्या है। पर मुख्यमंत्री तो वही बनेगा जिसे विधायक चुनेंगे।’ पर चैनल ने खबर चलाई कि ‘कर्नाटक का सीएम वही बनेगा जिसे हाईकमान चाहेगा।’ इस पर सिद्दारमैया उखड़ गए और उन्होंने चैनल से माफी की मांग कर दी। भाजपा ने इस पूरे परिदृश्य पर नज़र रखी हुई है, पार्टी को उम्मीद है कि दोनों कांग्रेसी दिग्गजों की आपसी लड़ाई का फायदा भाजपा को मिलेगा। वैसे भी भाजपा ने एक बड़ा चुनावी दांव खेलते हुए ओबीसी आरक्षण के तहत वोक्कालिगा के लिए आरक्षित कोटा 4 से बढ़ा कर 6 प्रतिशत और लिंगायत के लिए आरक्षित कोटा 5 से बढ़ा कर 7 प्रतिशत कर दिया है, भाजपा को लगता है उनका यह ‘मास्टर्स स्ट्रोक’ इस चुनाव में पांसा पलटने का माद्दा रखता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!