कोरोना को डराती मधुशाला

May 15 2020


हरियाणा में जरुरी सामान की दुकानों के साथ-साथ शराब की दुकानें भी खुली रखी गई हैं। हालांकि यह भ्रम दूर हो चुका है कि शराब के पास कोरोना का कोई मुकम्मल इलाज है। एक पत्रकार ने देखा कि हरियाणा में षराब की दुकानों के आगे लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं, और लोग दारु खरीदने में भी ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ का पूरा ध्यान रख रहे हैं। ऐसे में इसी पत्रकार ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से यह सवाल पूछ लिया कि अब तो डाक्टर भी कह चुके हैं कि षराब कोई कोरोना का इलाज नहीं, फिर भी लॉकडाउन में शराब की दुकानें खुली हुई हैं? दुष्यंत का कहना था कि ‘शराब के आदी लोग अगर शराब नहीं पीयेंगे तो थोकभाव में बीमार पड़ेंगे और अस्पतालों की ओर भागेंगे। जहां अस्पतालों में पहले से ही बेड, नर्स और डाक्टरों की कमी है वे कोरोना का इलाज करेंगे या बीमार षराबियों का। सो, पब्लिक हेल्थ क्रायसिस के दौर में शराब की दुकानें खुली रहें तो वही अच्छा।’ सरकार का प्लान अच्छा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!