ईडी की पूछताछ में मज़े में हैं राहुल |
July 12 2022 |
राहुल गांधी ईडी की पूछताछ में बेहद संयत और षांत नज़र आ रहे हैं। उस कमरे में जहां नेशनल हेराल्ड के मामले में राहुल से पूछताछ होती है, इस काम को ईडी के तीन अफसर अंजाम देते हैं। राहुल गांधी कुछ इतने इत्मीनान से सवालों के जवाब देते हैं कि ’अक्सर सवाल पूछने वाले अफसर थक जाते हैं, पर राहुल के लबों पर मुस्कान बनी रहती है। अधिकारी स्वयं अपनी सुविधा के लिए पूछताछ के बीच एक-एक कर ब्रेक ले लेते हैं।’ यह बात पूछताछ के तीसरे दिन की है, राहुल ने अभी-अभी अपना लंच खत्म किया है और उन्होंने अफसरों से इजाजत मांगी कि उन्हें बाथरूम जाना है। इस पर एक अफसर ने मुस्कुराते हुए राहुल से जानना चाहा कि ’वे पिछले कुछ समय से गौर कर रहे हैं कि खाना खाने के तुरंत बाद वे बाथरूम चले जाते हैं और वहां आधा घंटा लगा देते हैं,’ उस अफसर ने हंसते हुए राहुल से पूछा कि ’क्या आप वहां सिगरेट पीने जाते हैं?’ इस सवाल का जवाब भी राहुल ने मुस्कुराते हुए दिया-’हां, लंच-डिनर के बाद एक सिगरेट सुलगा लेता हूं, इससे मेरा स्ट्रेस कम होता है।’ यह तो हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली बात हो गई। |
Feedback |