अनुराग की पार्टी कैंसिल |
June 19 2022 |
’कान फिल्म फेस्टिवल’ में शामिल होने के लिए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर जब फ्रांस पहुंचे तो वे एक बड़े इरादे के साथ वहां पहुंचे थे कि भारत को कैसे एक ग्लोबल कंटेंट हब के रूप में पेश किया जाए। भारत की ओर से कई नामचीन बॉलीवुड हस्तियां मसलन ए आर रहमान, माधवन, दीपिका पादुकोण, तमन्ना भाटिया, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, पूजा हेगड़े भी वहां मंत्री जी के कदम से कदम मिला रही थीं। मंत्री जी के रहने की व्यवस्था सरकार की ओर से वहां के एक आलीशान होटल में की गई थी। मंत्री के ठहरने के लिए बकायदा एक सुइट बुक किया गया था। पर मंत्री जी को अपने लिए वह सुइट छोटा लग रहा था, वे अपने लिए होटल का वह आलीशान प्रेंसिडेंशियल सुइट चाहते थे जहां वे रात में एक बड़ी पार्टी ‘थ्रो’ कर सकें जिसमें वे ‘कान‘ गए तमाम फिल्मी सितारों को उस पार्टी में बुला सकें। पर जैसे ही इस बात की भनक पीएमओ को लगी, पीएमओ ने मंत्री जी को ऐसी कोई पार्टी थ्रो करने से मना कर दिया और कहा ’जाहिर है आपकी पार्टी में षराब भी परोसी जाएगी और ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो सकती है।’ इसके बाद मंत्री जी ने फौरन ऐसी किसी पार्टी का आइडिया ड्रॉप कर दिया। सनद रहे कि कुछ दिनों पहले ही नेपाल के एक पब ’लार्ड ऑफ ड्रिंक्स’ में राहुल गांधी की मौजदूगी को लेकर खासा बवाल कट चुका है। अभी हाल में ही पुणे के एक पब में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाष जावड़ेकर की शैंपेन के साथ फोटो वायरल हो गई थी जो भाजपा के लिए अभी भी सिर दर्द बनी हुई है। |
Feedback |