पंजाब में आप का जाप

February 23 2016


पंजाब में आम आदमी पार्टी का ग्राफ इन दिनों सबसे ऊपर है, कई जनमत सर्वेक्षणों में यह दावा किया जा रहा है कि वहां आप भारी बहुमत से सत्ता में आ सकती है। हवा के रुख को भांपते हुए आप ने मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है कि वह पंजाब में आप की ओर से सीएम प्रत्याशी का चयन करे, ताकि उनके चेहरे को सामने रखकर चुनाव में उतरा जा सके। फिलवक्त तीन नाम रेस में बताए जाते हैं-एम एच फुल्का, सुच्चा सिंह छोटेपुर और भगवंत मान। पार्टी लगातार भाजपा असंतुष्ट नवजोत सिंह सिद्धू के भी संपर्क में है, जो मन ही मन चाहते हैं कि आप अगर उन्हें अपनी ओर से सीएम कैंडिडेट के तौर पर पेश करे तो वह सहर्ष आम आदमी पार्टी ज्वॉइन करने को तैयार है। पर सूत्र बताते हैं कि आप की ओर से उन्हें प्रस्ताव दिया गया है कि अगर सिद्धू पार्टी ज्वॉइन करते हैं तो आप उन्हें राज्यसभा में भेजने का इरादा रखती है, साथ ही सिद्धू की डॉक्टर पत्नी को पार्टी न सिर्फ टिकट देगी, अपितु आप सरकार के गठन की सूरत में कोई अहम मंत्रालय भी दे सकती है। गेंद सिद्धू के पाले में है और यह उन्हें बखूबी आता है कि कैसे किसी बाउंसर गेंद को सीमा रेखा से बाहर पहुंचाई जाए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!