स्टिकर बम तकनीक नई नहीं

February 20 2012


स्टिकर बम तकनीक का इस्तेमाल भले ही भारतीय महाद्वीप में पहली बार हुआ हो, पर आतंकियों की यह तकनीक कुछ भी नई नहीं है। म्युनिख ओलंपिक के दौरान दो लोगों को इसी तकनीक से मारा गया था। ये आतंकी मिडल ईस्ट के रहने वाले थे और इजराइल से स्पीड बोट के सहारे आए थे। वे भागकर खेल गांव स्थित अपार्टमेंट में पहुंचे और उन दोनों लोगों की शिनाख्त कर उनके फ्लैट्स पर स्टिकर बम चिपका कर रफु चक्कर हो गए, इस बम से हुए विस्फोट में दो लोग मारे गए थे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!