सैंया भये कोतवाल अब डर काहे का |
May 07 2012 |
अभिनेत्री प्रीटी जिंटा से अलगाव का गम उद्योगपति नुस्ली वाडिया के पुत्र नेस वाडिया को बिहार के मुंगेर में अवस्थित एक योग आश्रम की ओर खींचकर ले गया। मुंगेर के ‘बिहार स्कूल ऑफ योगा आश्रम’ में पिछले दिनों नेस को नियमित रूप से योग और अध्यात्म की साधना करते देखा गया, वहीं दूसरी ओर जिंटा ने आईपीएल सीजन-5 शुरु होने से पूर्व हॉवर्ड की ठौर पकड़ ली, तथा बिजनेस की और बारीकियों को जानने- समझने के लिए उन्होंने हॉवर्ड के बिजनेस मैनेजमेंट के समर प्रोग्राम को ज्वॉइन कर लिया था। सनद रहे कि तब अपनी प्रेमिका रहीं प्रीटी के लिए ही नेस ने आईपीएल की ‘किंग्स एलेवन पंजाब’ की टीम को खरीदा था, जिसके वे को-ऑनर भी हैं, टीम के स्वामित्व को लेकर नेस व प्रीटी में अब भी विवाद चल रहा है, जब से इस विवाद के निपटारे का जिम्मा आईपीएल के वर्तमान चैयरमैन राजीव शुक्ला के जिम्मे आया है, तब से प्रीटी का दिल बल्लियों उछल रहा है, क्योंकि शुक्ला से उनकी बेहद अंतरंग मित्रता है और उन्हें लगता है जब सैंया भए कोतवाल तो फिर डर काहे का। |
Feedback |