सेन पर महाभियोग

August 16 2011


एक निवर्तमान जज पर महाभियोग का सबसे बड़ा मामला संसद में आने वाला है। मामला सौमित्र सेन का है, इन पर आरोप है एक मामले में (जब ये वकील थे) बतौर लिक्विडेटर कोलकाता की एक प्रॉपर्टी का पैसा इनके निजी अकाऊंट में जमा हो गया था। इस मामले की जांच के लिए जो कमेटी गठित हुई थी उसने सेन को दोषी ठहराया है। अब महाभियोग का यह मामला 17-18 अगस्त को राज्यसभा में और 24-25 को लोकसभा में आने वाला है। संसद की रजामंदी के लिए इसे 2 तिहाई मतों से पास होना चाहिए, पर इस मामले में व्हिप जारी नहीं हो सकता। कानून मंत्रालय की ऐन वक्त भी यही कोशिश जारी है कि जस्टिस स्वयं अपना इस्तीफा पेश कर इस संकट से उबर जाएं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!