सीपीएम का निकला दम |
July 24 2010 |
पश्चिम बंगाल में बदलाव की बयार साफ नजर आने लगी है। वाम के राज में कई वर्षों से विपक्षी बेंचों की रंगाई-पुताई नहीं हुई थी, विधानसभा हॉल में यह रंगाई-पुताई का कार्यक्रम अब अपने शबाब पर है। सदन में विपक्ष के नेता यानी तृणमूल के पार्थो चटर्जी के कमरे का भी काया-कल्प किया जा रहा है, उनके जर्जर कमरे को चकचका कर उसमें दो नए ब्रांडेड एसी लगाए जा रहे हैं, पार्थो साफ कह रहे हैं-‘उन्हें नहीं चाहिए एसी’, पर सीपीएम वाले सुन कहां रहे हैं, उन्हें तो बस अपने दिल की आवाज सुनाई दे रही है कि अगले मौसम विपक्ष में बैठना है, चुनांचे सारी तैयारियां भी तो उसी को लेकर हैं। |
Feedback |