सबके अपने दांव |
May 28 2010 |
नारायण दत्त तिवारी चाहे कितने भी सियासी संकटों से जूझ रहे हों उनके गवर्नर काल में उनके ओएसडी रहे आरेंद्र शर्मा ने अपने लिए एक नया रास्ता चुन लिया है, वे बीएसपी की मदद से यूपी से राज्यसभा में आने की जुगत भिड़ा रहे हैं, चाहे इसकी उन्हें कितनी भी मोटी कीमत चुकानी पड़े। |
Feedback |