शिंदे का हश्र चिदंबरम सा

February 06 2013


जयपुर के कांग्रेस के चिंतन शिविर में गांधी परिवार के प्रति अपनी वफादारी की पुख्तगी को धार देने की खातिर उछाला गया ‘भगवा आतंकवाद’ का जुमला केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के गले की फांस बनने वाला है। गृहमंत्री की इस अतिशयबयानी को संघ के शीर्ष नेतृत्व ने बेहद गंभीरता से लिया है और नई दिल्ली में संघ व भाजपा के शीर्ष नेताओं के बीच आहूत बैठक में भाजपा की ओर से भाजपा के नव नियुक्त अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज मौजूद थे। 21 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में शिंदे को लेकर भाजपा का रूख आक्रामक रहने वाला है। एक तरह भाजपा ने शिंदे को लेकर अपनी रणनीति ठीक वैसे ही बुनी है जैसा सलूक कालांतर में उसने पी.चिदंबरम के साथ किया था। और इस आक्रमण को धार देने की जवाबदेही भाजपा की प्रखर नेत्री सुषमा स्वराज को सौंपी गई है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!