शरद की भद्द |
February 10 2010 |
शरद पवार के रवैए से पूरी कांग्रेस नाराज हैं। कांग्रेस कार्यसमिति की पिछली बैठक में तो जैसे हर कांग्रेसी ठान आया था कि उन्हें पवार से रार लेनी है, स्वयं प्रधानमंत्री पवार से काफी नाखुश दिखे और तो और अपेक्षाकृत शांत समझे जाने वाले ए.के.एंटोनी ने भी पवार की जमकर बखिया उधेड़ी, बस एक प्रणबदा ही थे जो पूरे समय तक शांत बने रहे और उन्होंने पवार के खिलाफ एक शŽद भी नहीं बोला। मगर €यों? €या यह भी बताने की बात है। |
Feedback |