लालबती की आस में

June 18 2013


जून के आखिर में या फिर जुलाई के प्रथम सप्ताह में मनमोहन सरकार में एक और फेरबदल मुमकिन है। सूत्रों की मानें तो कोई 6 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं, इनमें से तीन सोनिया के और तीन राहुल के कोटे से मंत्री हो सकते हैं। पवन बंसल व अश्विनी कुमार के झटके खाने के बाद 10 जनपथ मनमोहन के लोगों को लेकर तनिक सशंकित है। सो, उम्मीद जताई जा रही है कि इस फेरबदल में मनमोहन की नहीं चलेगी। राहुल अपने कई विश्वासपात्रों को वापिस संगठन में लेकर आना चाहते हैं। राहुल के कोटे से वही चंद पुराने नामों की चर्चा है, मसलन माणिक टैगोर, मीनाक्षी नटराजन, राज बब्बर, ज्योति मिर्धा आदि। दस जनपथ आने वाले 6 राज्यों (झारखंड समेत) के विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए चुनाव वाले राज्यों को प्रमुखता देना चाहता है। यानी इन राज्यों से आने वाले नेताओं की मंत्री बनने की कहीं ज्यादा संभावनाएं हैं। राजस्थान के महत्त्व को रेखांकित करने के मकसद से सी.पी.जोशी को पूर्णकालिक रेल मंत्री बनाया जा सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!