ललित को चाहिए मित्र

May 18 2010


अगर ललित मोदी को अपने ऊपर लगे निलंबन के दाग धोने हैं तो उन्हें बीसीसीआई के 30 में से कम से कम 10 सदस्यों के समर्थन जुटाने होंगे, पर फिलवक्त मोदी संकट में दिखते हैं, भाजपानीत राज्यों का समर्थन भी वे अपने लिए नहीं जुटा पा रहे। हिमाचल से अनुराग ठाकुर, तो दिल्ली से अरुण जेतली ने अंगूठा दिखा दिया है, गुजरात से नरेंद्र मोदी भी ललित से विपरीत चल रहे हैं। ले-देकर मोदी को पंजाब क्रिकेट संघ के आई.एस.बिंद्रा को ही समर्थन मिलता नजर आता है। बिंद्रा वैसे भी मोदी के पुराने मुरीद हैं और अपने आईपीएल के एकछत्र शासन काल में मोदी को किसी से बदला लेना होता था तो वे बिंद्रा को उकसा भर देते थे और फिर बिंद्रा हो जाते थे चालू।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!