रेड्डियों पर फिल्म का सियासी इल्म |
September 19 2010 |
कर्नाटक को लेकर भाजपा की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही, प्रदेश के भगवा मुख्यमंत्री येदुरप्पा की अपनी ही सरकार के दो मंत्रियों से तनी हुई है, ये दोनों बेल्लारी के चर्चित रेड्डी बंधु है जो अक्सरां सुर्खियों में बने रहते हैं। येदुरप्पा की एक करीबी और पूर्व में सरकार में मंत्री रह चुकी शोभा को लगता है रेड्डी बंधुओं की वजह से ही उन्हें कालांतर में मंत्री पद छोड़ना पड़ा था, सो वो भी रेड्डी बंधुओं को ठिकाने लगाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहतीं, चुनांचे उन्होंने मुख्यमंत्री के कथित इशारे पर दिल्ली के एक चर्चित बंगाली पत्रकार को एक मोटी रकम देकर रेड्डी बंधुओं के खिलाफ एक फिल्म बनवाई है। यह फिल्म नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर या इंडिया हैबिटेट के ऑडिटोरियम में जल्द ही दिखाई जाने वाली है। क्या कर्नाटक की फिल्म का पहला शो दिल्ली में महज इसीलिए रखा गया है कि येदुरप्पा भाजपा के ही केंद्रीय नेतृत्व को आइना दिखाना चाहते हैं, पर कम से कम रेड्डी बंधु तो पीठ दिखाने वालों में से नहीं, जाहिर है वे भी अपने मुख्यमंत्री पर पलटवार के लिए एकदम तैयार बैठे हैं। |
Feedback |