राह भटक गए सुदर्शन

August 07 2012


पूर्व संघ प्रमुख 82 वर्षीय के.एस. सुदर्शन जो इन दिनों मैसूर में अपने भाई के पास रह रहे हैं, हर दिन की तरह उस रोज सुबह जब साढ़े पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले तो राह भटक गए। कोई चार किलोमीटर आगे जाकर एक छोटी सी बस्ती में भटकते रहे। थक-हार कर एक मस्जिद से लगे पेड़ के नीचे बैठकर बड़बड़ाने लगे , तब एक कुरियर कंपनी में काम करने वाले युवक की नजर उन पर पड़ी तो अपनी मां की मदद से उन्हें वो अपने घर ले गया। पानी पिलाया, छाछ पिलाई फिर सुदर्शन जी को नींद आ गई। दोपहर में अचानक एक कन्नड़ चैनल पर पूर्व संघ प्रमुख की गुमशुदगी की बाबत खबर चलने लगी तो लड़के ने फोन कर उस व्यक्ति के अपने पास होने की इत्तला दी, चैनल जिन्हें सुदर्शन बता रहा था। तब जाकर लोगों को पता चला कि सुदर्शन जी ‘डिमेंशिया’ रोग से पीड़ित हैं। जिसमें व्यक्ति अपने बारे में हर बात भूलने लगता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!