रावत की बाबत |
March 18 2012 |
उत्तराखंड में विजय बहुगुणा अपनी सरकार बनाने व बचाने का हरसंभव दांव चल रहे हैं, उन्हें उनके इस मुहिम में एक बड़ी कॉरपोरेट का हरसंभव समर्थन प्राप्त हैं, जिस कंपनी में उनके पुत्र डायरेक्टर हैं। इस कंपनी को दस जनपथ का करीबी भी माना जाता है, यह भी समझा जाता है कि सोनिया व राहुल गांधी इसी कंपनी से प्रदत्त निजी एयरक्राप्ट में उड़ान भरते हैं। समझा जाता है कि उत्तराखंड के प्रत्येक विधायक को समर्थन के एवज में दस करोड़ का ऑफर हो चुका है, फिर भी कुछ बात है हरीश रावत में कि उन्होंने अभी भी अपने 18 समर्थक विधायकों को अंडर ग्राउंड किया हुआ है। रावत जानते हैं कि उत्तराखंड में सारा खेल पॉवर प्रोजेक्ट्स को लेकर है, जहां अभी 3200 करोड़ के नए पॉवर प्रोजेक्ट्स आने हैं। रावत इस पूरे प्रकरण में गुलामनबी आजाद, अहमद पटेल, चौधरी बीरेंद्र सिंह की भूमिका को लेकर भी नाराज हैं, जिसने विधायकों की संख्या को लेकर सोनिया गांधी को गुमराह किया। बाद में भंवर जितेंद्र सिंह की रिपोर्ट से सारी पोल खुली। ऐसे में रावत ने भी अपने सारे विकल्प खुले रखे हुए हैं। |
Feedback |