राजनाथ के युवा होने का राज

December 20 2009


ऐसे हालात में जबकि भाजपा के कोई 16 विधायक अन्य पार्टियों में जाने की जुगत भिड़ा रहे हैं, राजनाथ सिंह अपना सारा ध्यान यूपी पर ही केंद्रित रखना चाहते हैं और अपने लिए राज्य में एक ऐसी युवा टीम गठित करना चाहते हैं जिन नेताओं की औसत उम्र 45 से 55 वर्ष हो। सो राजनाथ की टीम चुन-चुन कर भाजपा के ऐसे नेताओं को फोन लगा रही है और उनसे आग्रह कर रही है कि अपने बेहतर भविष्य के लिए वे राजनाथ में अपना दिल लगाएं। पर कौन सुनता है, फोन रखते ही ज्यादातर लोग नानादि प्रकार की भाव-भंगिमाओं से राजनाथ का चरित्र उकेरने की कोशिश करने में जुटे हैं और ज्यादातर पर तो परिस्थितिजन्य किर्ंकत्तव्यविमूढ़ता हावी है, और शायद यही तो राजनाथ राजनीति का मूल चरित्र है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!