मोदी के नए दांव

September 01 2013


नरेंद्र मोदी नई सियासी संभावनाओं को तलाशने में जुट गए हैं। इसके लिए वे भाजपा व एनडीए को कुछ नए साथी दिलवाना चाहते हैं। साथ में यह भी चाहते हैं कि किसी वजह से जो भाजपा दिग्गज परिस्थितियोंवश पार्टी छोड़कर चले गए थे और अपनी नई पार्टी बना ली थी वे अपनी क्षेत्रीय पार्टी का विलय भाजपा में कर लें। येदुरप्पा की ‘कर्नाटक जनता पक्ष’ से मोदी की बात पहले ही हो चुकी है। पांच राज्यों के हालिया विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद येदुरप्पा का भाजपा में पुन: आना एक तरह से तय माना जा रहा है। पिछले दिनों मोदी ने ‘झारखंड विकास मोर्चा’ के बाबूलाल मरांडी को फोन किया और उनसे घरवापिसी की गुहार लगाई। पर मरांडी की ओर से उन्हें कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। मरांडी ने कहा, ‘इस बात का सवाल ही नहीं उठता।’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!