मुश्किल में एपी

November 28 2012


पूर्व सीबीआई डायरेक्टर ए.पी.सिंह के लिए आगे की राह मुश्किल होने वाली है। रिटायरमेंट के बाद उनका राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में बतौर मेंबर जाना तय था। उन्हें पिछले कई महीनों से इस बारे में सरकार से आश्वासन भी मिल रहा था। शायद यही वजह थी कि सीबीआई डायरेक्टर के तौर पर उन्हें नई दिल्ली के लुटियंस जोंस में जो बंगला एलॉट हुआ था उसको सिंह साहब ने इस उम्मीद में नहीं छोड़ा था कि उन्हें एनएचआरसी में तो जाना ही है। सो, इसी बंगले में रहते रहेंगे। समझा जाता है कि भाजपा के विरोध के चलते सरकार अब एनएचआरसी में ए.पी.सिंह की जगह एस.सी.सिन्हा को ला सकती है। सनद रहे कि ये वही एस.सी.सिन्हा हैं जो सीबीआई डायरेक्टर की रेस में रंजीत सिन्हा से पिछड़ गए हैं। बहरहाल, ए.पी.सिंह को यूपीएससी में बतौर मेंबर भेजने की तैयारी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!