मुलायम की शिकायत

July 05 2010


मुलायम सिंह इन दिनों कांग्रेस से थोड़े खफा-खफा से दिखते हैं, कांग्रेस रणनीतिकारों ने नेताजी से वायदा किया था कि अगर वे परमाणु उदारता बिल पर अपना व अपनी पार्टी का समर्थन दे देंगे तो यह बिल ‘इंट्रोडयूस’ होने पर इसे नेताजी की अध्यक्षता वाली संसदीय कमेटी (ऊर्जा) में भेजा जाएगा, पर जब इस बिल को कमेटी में भेजने का समय आया तो सत्ता पक्ष ने इसे सुब्बारामी रेड्डी की अध्यक्षता वाली ‘साइंस एंड टेक्नोलॉजी कमेटी’ के पास भेज दिया। मुलायम इस पर खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं, पर कांग्रेस भी भला इतनी आसानी से नेताजी की कमेटी पर इतना सारा भरोसा कैसे कर लेती?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!