मुलायम का नव समाजवाद

June 18 2012


देश में एक नव समाजवाद की अलख जगाने वाले खांटी समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का असली चेहरा सामने आ गया है। ममता से दोस्ती की कीमत पर उन्होंने कांग्रेस से क्या खूब सियासी सौदा किया है। कांग्रेस उन्हें केंद्र में रक्षा मंत्री का पद देने को तैयार हो गई है। पर नेताजी समर्थन के एवज में कुछ और मंत्री पद चाहते हैं। यहां तक कि अपने भाई प्रोफेसर रामगोपाल यादव के लिए उपराष्ट्रपति पद की भी आस लगाए बैठे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!