मुंबई से कुट्टी!

November 07 2010


15-20 दिसंबर के मध्य होने वाले कांग्रेस के महत्वपूर्ण ‘प्लेनरी सेशन’ का आयोजन स्थल अब बदल सकता है। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के मुताबिक इसे महाराष्ट्र के मुंबई में होना था। पर अब आयोजन समिति नए जगह की तलाश में जुट गई है, मुमकिन है अब यह दिल्ली या जयपुर में आयोजित हो। इस सेशन में कांग्रेस के सवा सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को हरी झंडी दिखाई जानी है। समझा जाता है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण से 10 जनपथ बेतरह नाराज है जिस तरह सोनिया गांधी की महाराष्ट्र रैली के सापेक्ष में हुए एक स्टिंग ऑपरेशन में वहां के प्रदेश अध्यक्ष को यह बताते हुए धरा गया कि सोनिया की रैली के लिए कैसे उसने दो करोड़ रुपए जुटाए, आदर्श नगर हाउसिंग सोसाइटी मामले में भले ही मुख्यमंत्री के करीबी रिश्तेदारों ने अपने-अपने फ्लैट वापिस कर दिए हों पर यह मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा। महाराष्ट्र के पॉवरफुल नेता शरद पवार से अशोक चव्हाण के निजी संबंध चाहे कितने मधुर हों, कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व और पवार में इन दिनों बेतरह ठनी हुई है। ऐसे में सोनिया गांधी को इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए मुंबई मुफीद जगह नहीं लग रही थी, शायद इसीलिए चव्हाण को भी आनन-फानन में दिल्ली तलब किया गया है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!