महाभ्रष्टाचार पर आयोग

April 16 2012


अखिलेश यादव जानते हैं कि यूपी की जनता की उनसे अपेक्षाएं कुछ ज्यादा ही है, चुनांचे अखिलेश पहले वह हर काम करना चाहते हैं जो प्रदेश की जनता के एजेंडे में सबसे ऊपर हो। सबसे पहला मामला नोएडा से लेकर बलिया तक में हुए महाभ्रष्टाचार का है। इस महाभ्रष्टाचार की जांच के लिए जल्द ही एक आयोग का गठन हो सकता है और इस आयोग के मुखिया के तौर पर विजय शंकर पांडेय की नियुक्ति हो सकती है। सनद रहे कि ये पांडे वही हैं जो मायावती सरकार में बेहद शक्तिशाली माने जाते थे और इन्हीं के मार्फत् मायावती ने ब्राह्मण कार्ड खेल कर ब्राह्मणों को निपटाया। पांडे जब मायावती के करीबियों में शुमार होते थे तब भी इन्हाेंने अपने तार सपा से जोड़ रखे थे, सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह को मायावती सरकार से संबंधित तमाम अहम जानकारियां इन्हीं के मार्फत् मिला करती थी, अब सपा भी मायावती को निपटाने के लिए उनके ही एक पुराने विश्वासपात्र का सहारा ले रही है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!