मध्य जुलाई में मंत्रिमंडल फेरबदल मुमकिन |
July 03 2011 |
दो हफ्तों से भी कहीं ज्यादा समय तक विदेश प्रवास के दौरान लगातार यह उत्सुकता बनी रही कि मनमोहन सिंह मंत्रिमंडल का विस्तार आखिर क्यों नहीं हो पा रहा? स्वदेश वापसी के तुरंत बाद मेरे मोबाइल पर एक एसएमएस आया कि दांत के दर्द से परेशान प्रधानमंत्री किसी बड़े डेंटिस्ट के पास पहुंचे, दांतों के डॉक्टर ने किंचित तल्खी से उनसे कहा-‘कम से कम यहां तो आपको अपना मुंह खोलना ही पड़ेगा।’ पत्रकारों के लाख पूछने के बावजूद अब तलक प्रधानमंत्री साफ कह नहीं पा रहे कि आखिरकार मंत्रिमंडल फेरबदल होगा कब? वे राष्ट्रपति से भी मिल आए हैं, राष्ट्रपति 8 तारीख तक अपनी विदेश यात्रा समाप्त कर भारत लौट आएंगी सो कयास लगाए जा रहे हैं कि 9 से 15 जुलाई के बीच कभी भी मनमोहन मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है। लिस्ट भी तैयार है जिन मंत्रियों की पदोन्नति होनी है, छुट्टी होनी है या जिन्हें ताजा-ताजा मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है, लिस्ट को सोनिया की हरी-झंडी मिल चुकी है। |
Feedback |