भाजपा में आएंगे अमर सिंह?

May 28 2012


कभी सोनिया गांधी पर पर्सनल एलिगेशन लगाने वाले अमर सिंह ने बाद के बदले घटनाक्रमों में (सूत्रों की मानें तो) अपने हाथों से सोनिया को माफीनामे के कई पर्सनल खत लिखे, बावजूद इसके कांग्रेस ने उनके लिए अपने दरवाजे नहीं खोले तो यूपी चुनावों से ऐन पहले अमर गडकरी के टच में आ गए, यह भी कहा जाता है कि सपा के खिलाफ कैंडिडेट उतारने के लिए गडकरी ने अमर को न सिर्फ रणनैतिक अपतिु आर्थिक मदद भी की थी। पर यूपी चुनाव में भी अमर का बोरिया-बिस्तर बंध गया। सो, अब गडकरी की ओर से उन्हें आश्वासन मिला है कि अगर वे अपनी नवगठित पार्टी का भाजपा में विलय कर दें तो उन्हें और जयाप्रदा को भाजपा में शामिल किया जा सकता है। गडकरी ने अमर से यह भी वायदा किया है कि जयाप्रदा रामपुर से लोकसभा का अगला चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ सकती है, इसके लिए गडकरी ने बकायदा मुख्तार अब्बास नकवी को मनाना भी शुरू कर दिया है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!