भाजपा की ‘बा’ |
September 06 2009 |
एकता कपूर के सोप ओपेरा की ‘बा’ हो गए हैं अडवानी, सो उन्हें नश्वर शरीर छोड़ने की जरूरत क्यों? सौ दो सौ साल की तो बात है, अब ‘बा’ को ही देखिए वह कभी मरती हैं क्या? मर भी गईं तो किसी और अवतार में सामने आ जाती हैं, सो अडवानी भक्ति-भाव में डूबे राजनाथ सिंह बेजा क्या कह रहे हैं अगले 50-100 सालों तक भी भाजपा के नेता तो अडवानी ही रहेंगे, अभी वर्तमान में है कल को भूत बनकर। |
Feedback |