भंडारी का लहराया परचम

April 29 2012


इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के लिए जस्टिस दलबीर भंडारी को विजयी बनाने के लिए न सिर्फ अमरीका स्थित भारतीय राजदूत ने अपितु कई अप्रवासी भारतीयों ने दुनिया भर में भंडारी के पक्ष में अलख जगाई। सबसे हैरत की बात तो यह है कि झारखंड राज्यसभा मसले से चर्चा में आए विवादित एनआरआई बिजनेसमैन अंशुमान मिश्र भी लगातार न्यूयॉर्क में बैठकर जस्टिस भंडारी के लिए समर्थन जुटाने में लगे रहे। सनद रहे कि अंशुमान का अमरीका में भी व्यापार है और वहां उनके कई बिजनेसमैन, राजनैतिक व डिप्लोमैटिक मित्र भी हैं। अंशुमान न सिर्फ जस्टिस भंडारी के लिए घूम-घूम कर समर्थन जुटा रहे थे, बल्कि वे भारतीय मीडिया के सतत् संपर्क में भी थे और वहां से अपने भारतीय पत्रकार मित्रों को पल-पल की जानकारी भी दे रहे थे। सो, इंडियन मीडिया को जस्टिस भंडारी की जीत का पहला एसएमएस मिश्र का ही मिला जिसकी भाषा थी-‘संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली व सेक्युरिटी काऊंसिल में हम जीत गए, दलबीर भंडारी अब आईसीजे के जज हो गए हैं।’ काश इस बात को अंशुमान पहले समझ पाते कि उनके लिए रांची से मुफीद जगह न्यूयॉर्क ही है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!